Complaint Details

Status : Closed Closed
Complaint No
: 0125993/2020
Category : Business & Finance
Date : 26-09-2020
Subject Line : मेरी जमा राशि का भुगतान कë
     
Complainant : GAYATRI GUPTA
Address : C/O LATE RAM SHANKAR GUPTA
     
Complainee : Sahara India Group of Companies
Address : Sahara India Complex, 1, Kapoorthala, Aligank

 

Complaint Details
मैंने अपने तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से सहारा सहकारी समिति गौर शाखा, जिला-बस्ती/मसकनवा, जिला-गोंडा में जमा किया था जो कि जिला-बस्ती (उत्तर प्रदेश) में उपलब्ध है मेरी जमा राशि का भुगतान नहीं कर रही है. जबकि मेरी पिछली शिकायत में श्री पवन गुप्ता, शाखा प्रबंधक, गौर शाखा, जिला-बस्ती (उत्तर प्रदेश) क्षेत्रीय अधिकारी हर्रैया पुलिस स्टेशन के माध्यम से कहा कि वे जल्द से जल्द भुगतान करेंगे (पिछले लिखित शिकायत का विवरण और लिखित घोषणा संलग्न है)। जबकि शाखा ने अभी तक मेरा भुगतान नहीं किया है. श्री पवन गुप्ता, शाखा प्रबंधक, गौर शाखा, जिला-बस्ती, मो. न. 9838638361 अब कह रहे है कि श्री शकील अहमद, मो. न. 9792111136, क्षेत्रीय अधिकारी, बस्ती, श्री आशीष श्रीवास्तव मो. न. 9415180147, लखनऊ और श्री शैलेन्द्र किशोर मो. न. 9415212412, गोरखपुर द्वारा निधि राशि जारी नहीं कर रहे हैं । इसलिए शाखा मेरी जमा राशि का भुगतान करने में असमर्थ है।
कृपया श्री आशीष श्रीवास्तव मो. न. 9415180147, लखनऊ, श्री शकील अहमद, मो. न. 9792111136, क्षेत्रीय अधिकारी, बस्ती और श्री शैलेन्द्र किशोर मो. न. 9415212412, गोरखपुर द्वारा निधि राशि और लिखित आदेश गौर शाखा, जिला-बस्ती (उत्तर प्रदेश) को जारी किया जाए और मेरी जमा की गई राशि का भुगतान श्री पवन गुप्ता, शाखा प्रबंधक, गौर शाखा, जिला-बस्ती (उत्तर प्रदेश) द्वारा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें.

Replies


<< Back to list

 

 



X
Su Mo Tu We Thu Fr Sa