Complaint Details

Status : Closed Closed
Complaint No
: 0126006/2020
Category : Business & Finance
Date : 26-09-2020
Subject Line : भुगतान को गंभीरता से निपट
     
Complainant : Ashok Kumar bairagi
Address : Kachnara flag
     
Complainee : Sahara create copretiv sosayati and q shop ke bare me
Address :

 

Complaint Details
माननीय महोदय परम पूजनीय सहाराश्री को कहीं बाढ़ व्यक्तिगत पत्राचार के बाद भी भुगतान पर किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया अतः समय के हिसाब से भुगतान सभी जमा कर्ताओं को करना अति आवश्यक हो गए हैं जिससे हाय दिन मार्केट में जो समस्या है उत्पन्न हो रही हैं उन पर काबू पाया जा सके और संस्था को एक नई गति प्रदान की जा सके मगर पिछले 3 वर्षों से यह देखा जा रहा है कि कंट्रोलिंग विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई भुगतान व्यवस्था नहीं की जा रही हैं जिससे कार्यकर्ता हताश हो गया है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं अब आप ही बताइए इस मार्केट में काम करने के लिए तराजू की तरह तुलनात्मक रवैया अपनाना पड़ेगा ताकि भुगतान जैसे ही होता है वैसे ही जमा करता को खाता खोलना के लिए कहा जा सके और हम संस्था से बहुत प्रेम करते हैं इसलिए आपको कहीं बार जमीनी हकीकत से माननीय महोदय आपको अवगत कराया गया बाकी आपके द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का भुगतान को जल्द निपटाने का कोई व्यवस्था नहीं बताई गई आता मैं आपसे पुनः अनुरोध करता हूं किस संस्था की छवि बनाए रखने के लिए भुगतान अति आवश्यक हैं पत्राचार से संस्था द्वारा कोई नहीं कार्रवाई की जा रही हैं कोई भी अधिकारी फंड के नाम से ही तैयार वह बात करने को राजी नहीं है अब आप ही बताइए कि हम अपनी पीड़ा किसको सुनाएं जो ब्लास्ट रास्ता कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कानूनी प्रक्रिया से किया जा रहा है जिससे उन लोगों के भुगतान हो रहे हैं अब आप भी बताइए जो रेगुलर लोग हैं उनके लिए संस्था द्वारा कितनी मुसीबतें खड़ी कर रखी है वॉलेट में रोज नए नए बदलाव जिससे कार्य करना जीवित कार्यकर्ता के लिए बहुत मुश्किल हो गए हैं अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप अफसरशाही को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे वह तो अपने सैलरी के लिए तेरा परसेंट का इंतजार करते हैं और काम करने वाले कार्यकर्ता को आर डी सी आई डी एबीसीडी अब आप ही बताइए कि कार्यकर्ता क्या करें उसके लिए आगे कुआं पीछे खाई वाली स्थिति बन चुकी है अगर संस्था द्वारा एक माह के अंदर सही निर्णय लिया जा सके तो संस्था को आगे अच्छा परिणाम मिलने की उम्मीद है नहीं तो आने वाले समय में आप स्वयं देखेंगे कि कार्यकर्ता हताश होकर जमा करता है उसे परेशान होकर काम छोड़ने को मजबूर हो जाएगा जिसकी पूर्णता जवाबदारी आप जैसे अभिभावक की होगी और मैं क्या बताऊं आपको आप इतनी बड़ी सस्ता के मालिक हैं जान कार्यकर्ता का कोई वजूद नहीं रह गया है आज सिर्फ अक्सर लोग अपनी मनमर्जी करते हैं और संस्था द्वारा गलत तरीके से फायदा उठाते हैं अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस विषय को गंभीरता से लेते हुए हमें और हम जमा करता को राहत मिल सके ऐसी आपसे उम्मीद है क्योंकि हम संस्था पर नहीं शुभ माननीय महोदय सहारा श्री की वजह से से कार्य कर रहे हैं बस सहारा प्रणाम

Replies


<< Back to list

 

 



X
Su Mo Tu We Thu Fr Sa